रायपुर। छग में अनलाॅक का आज 15 वां दिन है। बीते 15 दिनों के भीतर प्रदेश में कोरोना पीड़ित 8 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 900 की संख्या को पार कर चुकी है। कुल मरीजों की संख्या की बात की जाए तो आंकड़ा 1600 पार कर चुका है, इस बीच 700 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं।
बीते पखवाड़े भर के भीतर प्रदेश सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने की दिशा में काफी प्रयास किया है, जिसकी वजह से प्रदेश के सभी जिलों में चहल-पहल नजर आने लगी है, लेकिन सही मायने में देखा जाए तो प्रदेश की जनता खौफ से उबर नहीं पाई है।
कारोबार शुरू करने की छूट सरकार ने दे दी है, लेकिन कारोबारी भी डरे-सहमे हैं। अनुशासनात्मक तरीके से व्यापार चलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन कारोबार वैसा रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है, जिसकी वास्तव में जरूरत होती है। हालांकि कारोबारी भी नहीं चाहते कि व्यापार में तेजी आए, क्योंकि ऐसा होने से कोरोना की रफ्तार को रोक पाना भी मुश्किल हो जाएगा।