रायपुर। भूपेश कैबिनेट के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को अनावश्यक राजनीति ना करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में शराब दुकानों को बंद करने का संकल्प भूपेश सरकार ने लिया है, इस पर अमल भी होगा, लेकिन हड़बड़ी में कोई कदम सरकार नहीं उठाएगी।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में शराब दुकानों को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा। इस पर अमल शुरू हो चुका है। मंत्री लखमा ने कहा कि प्रदेश में रमन सरकार ने जितनी दुकानों को संचालित किया था, उनमें से काफी दुकानों पर भूपेश सरकार ताला जड़ चुकी है। समय के साथ और भी दुकानों पर इसी तरह से ताला लगाया जाएगा।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शराब की जितनी खपत होती थी, उसके मुकाबले अब प्रदेश में खपत कम हो चुकी है। मंत्री लखमा ने कहा कि रमन सरकार के वक्त प्रदेश में नकली शराब की खपत भी धड़ल्ले से होती थी, जिस पर भूपेश सरकार ने लगाम कसा है।