नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश और लगभग पांच फीसद कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 32 न्यायाधीशों में से कम से कम चार न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यही नहीं सर्वोच्च अदालत के लगभग तीन हजार कर्मचारियों में से 150 कोविड की चपेट में आ गए हैं।
पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के परिसर में कोविड-19 जांच की सुविधा स्थापित की गई है। अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अदालत के परिसर में यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी। अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले (रजिस्ट्री कर्मचारी, समन्वय एजेंसियों के कर्मचारी, अधिवक्ता और उनके कर्मचारी आदि) लोग लक्षण दिखने पर इस सुविधा में कोविड जांच करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो जनवरी को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाइयां डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट वर्चुअल मध्यम से सुनवाई किए जाने पर जोर देता आया है।