रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस एक क्षेत्रीय राजनीति दल है, तो आम आदमी पार्टी भी यहां बीते 10 सालों से अपनी जमीन तलाश रहा है। सिद्धहस्त राजनीतिक दल के तौर पर भले ही ‘आप’ को जगह नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक हथकंडे अपनाए जाते हैं, तो पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर बात जो सामने आई है, उसके मुताबिक हुपेंडी को किसी अज्ञात ने कई बार कॉल किया है और गालियां देते हुए धमकी दी है कि तुझे ऐसे ही निपटा देंगे। इसके बाद से ही कोमल हुपेंडी खौफ में हैं। उन्होंने इस संबंध में कांकेर के भानुप्रतापपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जिस नंबर से कॉल आया उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है।
शनिवार रात से खौफ
AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की रात करीब 8 बजे से रात 10 बजे तक लगातार अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किए। पहली बार कॉल करने वाले ने गाली गलौज की। इस पर किसी विवाद में पड़ने से बचने के लिए उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद भी उनके मोबाइल पर कॉल आता रहा और जान से मारने की धमकी दी।
अनहोनी की आशंका
कॉल करने वाले ने गालियां देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा।’ कोमल हुपेंडी ने बताया कि मोबाइल नंबर 9131636567 से कॉल किया गया। वह एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी हैं और उनका कई जगह दौरा रहता है। इस तरह फोन आने से उनके साथ कभी भी अनहोनी होने की आशंका है।