रायपुर। राजधानी में एक तांत्रिक महिला ने एक परिवार को झांसा देकर 5 तोला सोना गायब कर दिया। तांत्रिक महिला ने दावा किया कि परिवार पर विपत्ति आ गई है। इतना कहकर महिला ने तंत्र क्रिया के लिए पानी आटा और एक खाली डिब्बा मांगा। खाली डिब्बे में जेवर और नकद रखने का नाटक किया और कहा कि 11 दिन बाद ही ये डिब्बा खोलना। इसके बाद तांत्रिक महिला फरार हो गई। गृहिणी को 11 दिन बाद ठगी होने का अहसास हुआ।
रायपुर के कोतवाली थाने की पुलिस से एक महिला ने शिकायत की है, महिला का दावा है कि एक औरत उसके घर में जबरन घुस आई। तांत्रिक की तरह बातें करने लगी और अपनी बातों में उलझाकर जेवर और नकद रुपए लेकर भाग गई। खास बात यह है कि शिकायत करने वाली ग्रहिणी को अपने साथ हुई ठगी का पता भी वारदात के 11 दिन बाद चला। तांत्रिक बनकर आई महिला ने अपना ठगी का मायाजाल कुछ ऐसे बुना था कि शिकायतकर्ता महिला और उसका परिवार कुछ समझ ही न सका।
परिवार पर विपत्ति के इलाज का बनाया बहाना
नेहरू नगर में रहने वाली मुमताज नाम की महिला ने पुलिस को बताया है कि लगभग 11 दिन पहले उसके घर में 50 साल की एक औरत घुस आई। घर में आते ही कहने लगी कि इस मकान में रहने वाले परिवार पर विपत्ति आ गई है और इसका इलाज करना होगा। महिला का परिवार बुजुर्ग महिला की बातों में आ गया। जादू टोने का स्वांग रचकर महिला दावा करने लगी कि वह कुछ मंत्र पढ़ेगी और क्रियाएं करेगी जिससे परिवार विपत्ति से बच सकता है। इतना कहकर महिला ने तंत्र क्रिया के लिए पानी आटा और एक खाली डिब्बा मांगा।
महिला ने डब्बे में डाले रूपये और गहने
मंत्र पढ़कर ठग महिला आटा गूंथने लगी। वो कहने लगी कि घर में जितने भी सोने-चांदी के जेवर और रुपए हैं सब ले आओ और खाली डिब्बे में डाल दो। मुमताज ने अपने 5 तोले सोने के जेवर जिसमें मंगलसूत्र, टॉप्स वगैरह शामिल थे और 5 हजार रुपए लाकर महिला को दे दिए। ठग तांत्रिक महिला ने मंत्र पढ़े और एक पॉलिथीन में सभी जेवर और रुपयों को बांधा और डिब्बे में डालने का नाटक किया। ऊपर से गूंथा हुआ आटा भी उसी डिब्बे में डाल दिया।
कहा-11 दिन बाद हुआ ठगी का एहसास
इसके बाद ठग तांत्रिक महिला ने सभी से कह दिया कि 11 दिन बाद ही इस डिब्बे को खोला जाए, 11 दिन से पहले अगर इस डिब्बे को खोला जाएगा तो घर के बेटे की मौत हो सकती है। इतना कहकर महिला रफूचक्कर हो गई। 11 दिन बाद जब परिवार के लोगों ने डिब्बा खोला तो ना उसमें जेवर थे और ना ही रुपए । परिवार को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और इसके बाद मामला थाने पहुंचा।
बाहरी गिरोह की आशंका
पुलिस को शक है कि लोगों को इस तरह से ठगने का कोई गिरोह शहर में सक्रिय हो सकता है। आमतौर पर इस तरह की ठगी करने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से आकर ठगी करती हैं। फिलहाल अब महिला के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस ठगी करने वाली महिला तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।