रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार का कहर अनबूझी पहेली की तरह हो गई है। 6 जनवरी को कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 9 हजार थी, जो महज 4 दिनों के भीतर दोगुना से भी ज्यादा होकर 20 हजार के आंकड़े को छूने के लिए अग्रसर है। सिर्फ 4 दिनों के भीतर जिस तेजी से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, ना केवल खौफजदा करने वाला है, बल्कि भविष्य को लेकर खतरनाक संकेत भी दे रहा है।
विदित है कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 4120 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इससे पहले 6 जनवरी की रात को जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, उसमें एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 2828 थी तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9684 थी, जबकि सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19222 हो चुकी है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर के हालात पर नजर डाली जाए तो बीते चार दिनों से औसतन एक हजार मरीज कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को 11 सौ से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि की गई है, तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब पहुंच चुकी है।
साल के शुरुआती इन 10 दिनों पर बात की जाए तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या जो केवल 400 थी, अब 20 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। गनीमत सिर्फ यही है कि इस बीच मौतों का आंकड़ा दूसरी लहर की तरह खौफनाक नहीं है, लेकिन जिस तरह के हालात बने हुए हैं, निश्चित तौर पर खतरे के संकेत हैं।