गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है, रविवार को थाना के एक आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है, थाने में तैनात पूरे स्टॉफ को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही थाने को सैनेटाइज किया जा रहा है और सभी स्टॉफ के मेडिकल जांच का काम शुरू हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि फिलहाल पूरे स्टॉफ को थाना में ही क्वारेंटाइन किया गया है।
जवान को कल ही तबादले के बाद रिलीव किया गया था, जवान को ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। अमलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवो को फिलहाल देवभोग थाना में अटैच कर दिया गया है, इस दौरान इस क्षेत्र की जो शिकायते आएंगी उन्हें देवभोग थाना प्रभारी हैंडल करेंगे।