कटनी। कोरोना वायरस की चपेट में आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव फिरोज अहमद की मौत हो गई है। फिरोज अहमद का 8 जून को टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट 10 तारीख को आई और उन्हें कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। जिसके बाद उन्हें कटनी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन फिरोज अहमद को कई तरह की परेशानियां थी, जिसके चलते उन्हें जबलपुर रेफर किया गया।
11 तारीख को जबलपुर कोविड-केयर सेंटर पहुंचने के बाद जारी उपचार के बाद आज फिरोज अहमद की मौत हो गई। कटनी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक कटनी जिले में यह पहली मौत है, जिसकी वजह कोरोना वायरस है। ऐसे में लोगों को जरूरत है कि खासा एहतियात बरतें साथ में कोविड-19 के नियमों का पालन करें।
सिविल सर्जने ने बताया कि फिरोज अहमद के परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 2 लोगों का इलाज कटनी जिला अस्पताल में चल रहा है और 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर कटनी में 11 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खास बात यह है कि फिरोज अहमद की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री अभी तक पूरी तरह से नहीं मिल पाई है जिसके चलते एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।
BIG NEWS : कोरोना ने ले ली कांग्रेस नेता की जान… परिवार के चार सदस्य भी चपेट में
Leave a comment