1980 के दशक में युवाओं की पसंद बनी येज्दी बाइक(yezdi bike ) एक बार फिर युवाओ लके बीच धमाल मचाने आ रही है। महेंद्रा की मदद से आज येज्दी रोड किंग( Yezdi Road King ) लॉन्च हो गई है । येज्दी रोड किंग (yezdi road king ) में आपको 334cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये इंजन 30 bhp की मैक्स पॉवर (max power ) और 32.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही ग्राहक को 6-स्पीड का गियर बॉक्स मिल सकता है और इतना ही नहीं, इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच का स्पोक व्हील और 17 इंच का व्हील पीछे मिलेगा। वहीं दोनों तरफ डिस्क (Disk Break )ब्रेक भी होंगे। बता दे कि इसकी कीमत( Price ) 1.60 लाख रुपये बताई जा रही है।
1960 के दशक ,में आई येज्दी बाइक
बता दे कि भारत में येज्दी बाइक्स 1960 के दशक के अंत में बाजार में आई थी, इसे लोगों के बीच खूब पसंद किया गया और 1990 दशक के अंत तक इसका प्रोडक्शन (production )होता रहा। येज्दी रेंज एक ऐसी वर्सेटाइल बाइक रही, जिसमें रोडकिंग, क्लासिक, CL II, मोनार्क आदि जैसी बाइक्स शामिल हुआ करती थीं, अक्सर बॉलीवुड (Bollywood ) फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा इन बाइक्स (bikes ) को देखा गया है।
रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर
येज़्दी बाइक(yezdi bike ) को लॉन्च ( Launch ) करने के बाद इसका सीधा असर रॉयल एनफील्ड 350 पर देखने को मिल सकता है।
नई येज़्दी बाइक की खासियत
यही नहीं कंपनी(Company) ने UK स्थित BSA मोटरसाइकिल ब्रांड को भी इसमें शामिल किया। पुरानी(old ) और नई(new ) येज्दी बाइक्स में कुछ समानता देखने को मिल सकती है, फ़िलहाल कंपनी(company ) ने नई मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी अन्य जानकारी(INFORMATION ) शेयर नहीं की है।