रिपोर्ट- प्रांजल झा, कांकेर
कांकेर। कांकेर के मावलीपारा गांव नरहरपुर के समस्त हितग्राहियों ने विधायक शिशुपाल शोरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया राशि दिलाने के लिए ज्ञापन सौपा । हितग्राहियों के मुताबिक वर्ष 2019 में हितग्राहियिों के नाम से आवास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई थी । नवंबर 2019 में प्रथम किस्त के रूप में 25000 रूपये की राशि मिली है उक्त राशि से सभी हितग्राहियों ने मकान निर्माण के कार्य की शुरूआत कर लिए। अभी कुछ हितग्राहियों का मकान निर्माण पूर्णता की ओर है और कुछ हितग्राहियों का शेष है विगत आठ माह से सभी हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि शासन द्वारा अब तक प्रदाय नहीं किया गया हैै । जिससे समस्त हितग्राहियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । चूंकि अब बरसात लग चुका है और मकान की ढलाई नहीं होने की वजह से हमें रहने-बसने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।