शाहीन खान रायपुर। देशभर में आज ऋतु परिवर्तन का पर्व लोहड़ी मनाया जा रहा है। आज का यह दिन नई फसल के लिहाज से उत्सव के तौर पर मनाए का भी है। प्राचीन परंपरा के मुताबिक नई फसल के लिए आज दिन विशेष पर प्रकृति को धन्यवाद ज्ञापित करने का होता है, तो नई फसल के पकवान बनाने का क्रम भी आज से ही शुरु होता है। इस खास अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (CGOA) के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आया लोहड़ी का त्यौहार नई फसल के स्वागत और प्रकृति का आभार जताने का पर्व है। उमंग और उत्साह से भरा यह लोहड़ी का पर्व सभी लोगों के जीवन में सौहार्द, खुशहाली और सुखद परिवर्तन लेकर आए।
प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ ही छग ओलंपिक संघ (CGOA) के महासचिव (General Secretary) और ग्रैंड न्यूज ग्रुप (Grand News Group) के सीएमडी (CMD) गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने भी प्रदेशवासियों को लोहड़ी के इस खास अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि हमारा देश और देशवासी बीते दो सालों से कोरोना महामारी (Corona Virus) से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं हारी। यह जंग अभी भी जारी है, लेकिन हौसला कमजोर नहीं पड़ा है।
होरा ने कहा कि लोहड़ी पर्व के साथ ही परिवर्तन का समय नजदीक आ चुका है। होरा ने उम्मीद जताई कि यह कोरोना का आखिरी वक्त है, इसके बाद भारत इस त्रासदी से मुक्त हो जाएगा और देश में फिर से खुशहाली लहलहाएगी।