रायपुर। प्रदेश में इस समय कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 957 हो चुकी है, वहीं करीब 741 मरीजों को स्वस्थ कर कोरोना वारियर्स डाॅक्टरों ने उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया है। पर इस दौरान 80 से ज्यादा कोरोना वारियर्स डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस व प्रशासन के लोग भी इस महामारी की चपेट में आए हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद सख्त आदेश दिया है कि कोरोना वारियर्स के स्वास्थ्य को लेकर कतई कोताही न बरती जाए।
विदित है कि प्रदेश में करीब 1680 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, तो 957 एक्टिव हैं, वहीं 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार चिंतित भी है और लगातार कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए चिंतन भी कर रही है, इसके बाद भी सफलता का आखिरी छोर नजर नहीं आ रहा है।