रायपुर। कोरोना पॉजिटिव(corona positive ) आने के बाद हर मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। घर पर रहकर भी कोरोना का इलाज कराया जा सकता है। जानें होम आइसोलेशन से जुड़ी सुविधा आपको कैसे मिलेगी, डॉक्टर्स कैसे आपकी मदद करेंगे और कैसे होम आइसोलेशन लेकर सब कुछ
कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव(positive ) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मरीज के बताए नंबर पर संपर्क कर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर होम आइसोलेशन पर रह सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
होम आइसोलेशन(home isolation ) पर रहने वालों को बेबसाइट http://cghomeisolation.com पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पहुंचकर दवा भी उपलब्ध कराई जाती है। होम आइसोलेशन आवेदन करने वाले मरीजों को ही इलाज के बाद ठीक होने पर होम आइसोलेशन कंप्लीशन सर्टिफिकेट(certificate ) मिलता है। अगर सरकारी(government ) या प्राइवेट अस्पताल(private hospital ) में बेड की जरूरत हो तो उसकी जानकारी govthealth.cg.gov.in पर ली जा सकती है।
होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाइन
1 -मरीज के लिए अलग कमरा और टॉयलेट होना चाहिए।
2 -मरीज अधिक से अधिक आराम करे, पानी पिए
3 -दिन में तीन बार कार्बोहाइट्रेड, हाई प्रोटीन फूड लें।
4 -किसी प्रकार का नशा न करें
5 -मरीज को अपने इस्तेमाल की चीजें, जैसे बर्तन तौलिया अलग रखना होगा।
6 -7 दिनों का आइसोलेशन पूर होने पर जांच करवाने की जरूरत नहीं है।
डॉक्टर्स की मिलेगी सलाह
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम ऑपरेट हो रहा है। होम आइसोलेशन(isolation ) पर रह रहे मरीजों को डॉक्टर्स(doctors ) की सलाह 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए मिलेगी।