लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में आज ONEPLUS 9 RT लॉन्च(launch ) हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने वनप्लस (ONEPLUS ) ने एअरबोर्ड्स भी बड्स Z2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स(earbuds ) भी लॉन्च किए हैं। ये नॉइज कैंसिलेशन फीचर (Feature )को सपोर्ट(support ) करते है।
जानें वनप्लस 9RT की कीमत
भारत में वनप्लस 9RT की 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत मात्र42,999 रुपये और 12GB +256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है। वनप्लस 9RT को हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) के जरिए खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 17 जनवरी को अमेजन के ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल के दौरान बिक्री शुरू होगी।
वनप्लस 9RT स्पेसिफिकेशंस(SPECIFICATION )
1 -यह फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है जो ऑक्सीजन OS 11 पर बेस्ड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मिलता है।
2 -वनप्लस 9RT में 6.62-इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले, 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
3 -12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इनबिल्ट UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
4 -इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें वनप्लस 9RT में f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा है।
5 -वनप्लस 9RT में f/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 का सेल्फी कैमरा है।
6 -वनप्लस 9RT 4500mAh की बैटरी पर चलता है, जो USB टाइप-C पर कंपनी की वार्प चार्ज 65T टेक्नोलॉजी के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।