अंबिकापुर। कोंडगांव जिले में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे(ROAD ACCIDENT ) में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा यह हादसा नेशनल हाईवे-30 (National Highway )पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर के चलते हुआ। मरने वाले 3 युवक कांकेर के रहने वाले थे। जबकि घायल युवक धमतरी निवासी है।
जानकारी के मुताबिक कांकेर में पंखाजूर के कापसी निवासी बप्पी मजूमदार (48) पुत्र धीरेन राजेश बढाई (48) पुत्र बिपुल बढाई, गोपाल समददार (30) पुत्र बादल समददार और धमतरी के विन्ध्यवासिनी ग्राम निवासी सोनू शर्मा (31) पुत्र अशोक शर्मा चारों बोलेरो में सोमवार रात करीब 1 बजे जगदलपुर से फरसगांव की ओर लौट रहे थे। तभी रायपुर से कोंडागांव की ओर जा रही ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। देर रात हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची काफी मशक्कत से बोलेरो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बप्पी मजूमदार, गोपाल समददार और राजेश बढाई की मौत हो चुकी थी। जबकि सोनू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद ट्रक चालक का पता नहीं चला है।
CG सड़क हादसा : घने कोहरे के कारण 5 ट्रकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की हालत गंभीर
तेज़ रफ़्तार कार ने बैल को मारी टक्कर
वही लखनपुर क्षेत्र (lakhanpur )के रजपुरी एनएच 130 में तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से बैल ही मौत हो गई। मंगलवार को करीब 3:00 बजे एक इनोवा (inova )कार(car ) गाड़ी नंबर jh02 भी 7400 स्पीड में कंट्रोल नहीं हो पाने के कारण एक गाय से जा टकराई जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बैल के मालिक ने मुआवजे की मांग की है।