कोमाकी (komaki )जल्द ही भारत में अपनी पहली रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर को मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी ने रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक(electric bike ) के बारे में ऑफिशियल जानकारी(official information )शेयर की, जिसमें इसके डिजाइन के बारे में बताया गया है। दावा किया जाता है कि यह भारत में इलेक्ट्रिक(electric ) टू-व्हीलर में दिए जाने वाले सबसे बड़े बैटरी पैक(battery ) में से एक है।
सिंगल चार्ज बाइक(single charge ) में 200 किमी से ज्यादा रेंज मिलेगा। इसके अलावा इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूज कंट्रोल, रिपेअर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे।
बात डिज़ाइन की करें (Design )
लुक के हिसाब से यह बजाज एवेंजर के थोड़े मॉडिफाइड वर्जन जैसा दिखती है। मोटरसाइकिल में चमकदार क्रोम से सजा हुआ रेट्रो-थीम वाला गोल LED हेडलैंप है। इसके साथ ड्यूल क्रोम गार्निश्ड राउंड-शेप्ड ऑक्सिलरी लैम्प्स हैं। हेडलैम्प में रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पूरी टीम ऑल आउट
कैसा होगा लुक वाइज (look wise )
चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं। राइडर की सीट नीचे की ओर है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के एक आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट है। अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कितना होगी कीमत (expected price )
मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
कब होगी भारत(India ) में लॉन्च (launch )
भारत में कोमाकी कंपनी जनवरी में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। बाइक से जुड़ी अधिक जानकरी आपको कोमाकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।