क्या कोरोना काल में आपकी नौकरी छूट गई है और नौकरी की तालश में है या फिर खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आप भी Amazon के साथ जुड़कर कम इन्वेस्टमेंट(investment ) में खुद का व्यापार शुरू कर सकते है। बस ज़रूरत होगी सही लोकेशन में स्पेस की आपके पास 10 गुणा 10 फीट का भी होगा तो चलेगा।
आपको बता दे कि कोरोना महामारी में ई कॉमर्स कंपनी ने बेरोजगार युवाओं के लिए I HAVE A SPACE प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसे इंडिया में 2021 में ही लॉन्च कर दिया गया था। इस तरह के प्रोग्राम से रोज़गार की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छी कमाई का मौका दे रही है।
रायपुर पुलिस का काम सराहनीय -डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
कैसे करें रजिस्ट्रेशन (registration )?
सबसे पहले आपको अमेजन के साथ फ्री में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही आप काम करके हर महीने कमाई कर सकते हैं। आप सबसे पहले अमेजन के I Have A Space प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर कराएं। यहां आपसे नाम, मोबाइल नंबर और पते आदि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी, ये सभी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर दें।
क्या है प्रोसेस ?(process )
इसके बाद अमेजन की तरफ से कॉल आएगा और आपकी सभी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। प्रकिया पूरी होने के बाद Amazon की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बंदा आएगा।
क्या होगा काम ?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके एरिया के पार्सल आपके पते पर आने शुरू हो जाएंगे। इन पार्सल को आपको दिए पते पर निर्धारित समय में डिलीवर करना होगा।
पार्सल डिलीवरी पर मिलेगा कमीशन
इन पार्सल को डिलीवर करने के बदले आपको कमीशन दिया जाएगा। अगले महीने की 10 तारीख तक महीनेभर का पैसा टीडीएस कटकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा।