आय बढ़ाने या फिर फिजूल खर्चे(wasteful expenses ) से बचने के लिए पर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है । जीवन में पैसे की कमी से बहुत सारे कष्ट का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी बहुत मेहनत के बाद भी पैसे की किल्लत होती है, इसलिए पैसा वाली जगह पर अनुपयोगी और अपवित्र चीज नहीं रखनी चाहिए। आइये जानते हैं कि वास्तु के अनुसार पर्स में क्या रखा चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए।
Vastu Tips for Tulsi: तुलसी का पौधा लगाने से दूर होते हैं वास्तुदोष, जानिए तुलसी लगाने के नियम
इन चीजों को पर्स(purse ) में रखने से होता है लाभ(profit )
1.पर्स में सोने या चांदी(silver ) का सिक्का रखने से धन लाभ होता है।
2. लाल रंग के कागज़ पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रखें।
3. पर्स में चावल रखने से आपको अनचाहे खर्चों से राहत मिलती है और पैसों में बढ़ोतरी होती है।
4. वास्तु के अनुसार माँ लक्ष्मी(Maa lakshmi ) की बैठी हुई तस्वीर पर्स में रखने से कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती है।
5 – पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं,तो किसी किन्नर(Transgender ) को पैसा देने के बाद उससे एक रुपए का सिक्का वापस लेंऔर उसे अपने पर्स में रखे या तिजोरी में रखे। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होती है।
भूलकर भी इन चीजों को न रखें पर्स में
1. पर्स में कभी भी बेकार कागज़(waste paper ), कटे-फटे नोट, ब्लेड, रखने से आपको धन का अभाव हो सकता है।
2 – पर्स में उधारी के कागज़, पुराने बिल(bill ) आदि नहीं रखने चाहिए इससे माँ लक्ष्मी नाराज होती है।
3. वास्तु के अनुसार पर्स में मरे हुए आदमी की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
4 – पर्स में कभी भी चाबी नही रखनी चाहिए।
5 – पर्स में भूलकर भी बीड़ी ,सिगरेट आदि न रखें।
6 – पर्स में रुपये कभी मोड़कर नहीं रखें।