इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वेस्टर्न रीजन मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस(apprentice ) के पदों पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार(interested candidate ) 15 फरवरी तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी(job ) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।
चयन (Selection )
अभ्यर्थियों का चयन दस्तावेज सत्यापन के बाद 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 21 मार्च को लिखित परीक्षा का होगी।
Business Idea : नौकरी छूट जाने से है परेशान, तो Amazon के साथ काम करके हर महीने कमाए 50,000
कुल पदों की संख्या – 570
ज़रूरी तारीख़े (Important Dates )
आवेदन शुरू होने की तारीख (start date ) – 15 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि (last date )- 15 फरवरी 2022
योग्यता (qualification )
ट्रेड अप्रेंटिस(trade apprentice )-एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक ITI होना चाहिए।
न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।
ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएट होना चाहिए।
ट्रेड अप्रेंटिस-डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स), 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ट्रेड अप्रेंटिस- रिटेल सेल्स एसोसिएट (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स)12वीं पास
आयु सीमा(age limit )
उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन(how to apply )
उम्मीदवार आधिका(website )री वेबसाइट( iocl.com पर जाएं। फिर होमपेज पर करियर अनुभाग पर जाकर अपरेंटिस पद पर क्लिक करें।
- पदों की अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें।
- अब आवेदन-पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
- आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों(imoprtant documents ) को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
- अब अपने आवेदन-पत्र को जमा कर दें।
- आवेदन-पत्र को डाउनलोड(download ) करें और प्रिंटआउट(printout ) निकाल लें।