अगर आप खीरे(cucumber ) की खेती का बिजनेस(Business ) करने का सोच रहे है तो ये आप कम लागत में अधिक मुनाफा पा सकते है। इसकी फसल 60-70 महीने में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है और की महीनों(monthly ) तक फसल देती रहती है और 8 लाख रुपये तक का मुनाफा मिल सकता है। आइए जानते है कैसे करें खीरे की खेती
इस बिजनेस में कम लागत और कम समय में अच्छी कमाई होने लगती है। इसे आप बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी, दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, सिल्ट मिट्टी आदि किसी भी तरह की मिट्टी में भी उगा सकते है।
कमाई का सूत्र बढ़ेगा
गांव से लेकर शहर तक में इसकी खेती करके अच्छी इनकम कर सकते हैं. इन दिनों खीरे की डिमांड(demand ) हर मौसम में रहती है। गर्मी में देसी खीरा और दूसरे मौसम में हाइब्रिड(hybrid ) खीरा दुकानों पर खूब मिलता है। खीरा उगाने के लिए जमीन का PH 5.5 से 6.8 तक अच्छा माना गया है।
8 लाख रुपये तक की कमाई
उत्तरप्रदेश के किसान ने खीरे की खेती से चार महीने(month ) में 8 लाख रुपये की कमाई की। उसने नीदरलैंड (Netherland )के खीरे की बुवाई की थी. इस खीरे की खासियत यह होती है कि इसमें बीज नहीं होते। इस वैरायटी की होटल और रेस्टोरेंट में काफी मांग रहती है।
सरकार से ले सब्सिडी
किसान ने खीरे की खेती के लिए सरकार(Government ) से 18 लाख रुपये की सब्सिडी ली थी और खेत में ही सेडनेट हाउस बनवाया था। यदि नॉर्मल खीरे का भाव 20 रुपये प्रति किलो है तो नीदरलैंड का बिना बीज वाला खीरा 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिकता है।