रामाल्लाह। इजराइल (Israel) की जेल से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। यहाँ पिछले 15 साल से बंद फिलिस्तीन (Palestine) के आंतकी रफत अल करावी (Rafat Al Qarawi) ने दावा किया है कि अंदर रहने के बावजूद भी उसको पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए। सजा काटने के दौरान उसने जेल के बाहर चार बच्चे पैदा किए। वहीँ बताया जा रहा है कि इस तरकीब से करीब 101 बच्चों ने जन्म लिया है। हालांकि इजराइल ने आतंकी के दावे को खारिज किया है।
आतंकी जेल के बाहर कैसे भेजता था स्पर्म?
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी मार्च, 2021 में जेल से बाहर आया था। आतंकी ने एक इंटरव्यू में जेल में बंद होने के बावजूद बाहर बच्चे पैदा करने का दावा किया है। उसने बताया कि वो स्पर्म के सैंपल (Sperm Sample) को आलू के चिप्स और कुकीज के पैकेट में छिपाकर जेल से बाहर भेज देता था। वो पैकेट को खोलने के बाद दोबारा अच्छी तरह से सील कर देता था जिससे जेल में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ पता नहीं चलता था।
सैंपल के पैकेट के ऊपर लिख देते थे नाम
जब आतंकी से ये सवाल पूछा गया कि स्पर्म का सैंपल तो जेल से कई कैदी बाहर भेजते होंगे तो बाहर आकर ये कैसे पता चला कि कौन सा बच्चा किसका है? इसपर आतंकी रफत अल करावी ने कहा कि हम सैंपल के पैकेट के ऊपर नाम लिख देते थे। इससे पता चल जाता था कि कौन सा बच्चा किसका है?
कैंटीन के जरिए स्पर्म भेजा जाता था बहार
आतंकी रफत अल करावी ने बताया कि कैंटीन के जरिए स्पर्म जेल से बाहर भेजा जाता था। कैदी अपने घर वालों के लिए जेल की कैंटीन से गिफ्ट भेजते थे, जिसमें अधिकतर कैंडीज, कुकीज, जूस और शहद होता है। इन्ही के पैकेट में छिपाकर स्पर्म का सैंपल जेल से बाहर भेजा जाता था।
15 साल था जेल में बंद
आतंकी ने दावा किया कि वो अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य था. उसको साल 2006 में इजराइल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 15 साल तक वो जेल में बंद रहा।