ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने रविवार यानी 23 जनवरी को राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन (lockdown) लगाने का घोषणा की है। लॉकडाउन (lockdown) शनिवार को रात 10 बजे से शुरू होगी जो सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगी।
इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस (rising coronavirus) मामलों को देखते हुए 9 जनवरी को पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की थी। राज्य ने सभी दिनों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया है।
लॉकडाउन के दौरान इन सेवाओं को छूट
आवश्यक सेवाओं में दूध की दुकानें, एटीएम केंद्र, अस्पताल, अस्पताल से संबंधित कार्य, माल परिवहन और पेट्रोल, बैंक खुले रहेंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक सेवाएं दे सकते हैं।