छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरगुजा संभाग में 60 घंटे के भीतर तीन हाथियों की मौत के बाद सोमवार सुबह धमतरी से एक बच्चा हाथी की मौत की खबर आई। इस बीच रायगढ़ जिले में भी करंट लगने से एक हाथी की मौत की खबर मिली है। एक के बाद एक हाथियों की हो रही मौत से वन्यजीव संरक्षण विभाग के अफसर हैरान और परेशान हैं। सरगुजा संभाग में हुई हाथियों की मौत के मामले में अनेक अफसरों पर गाज गिरी। डीएफओ को हटाकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
देखें वीडियो
इस बीच धमतरी और रायगढ़ में भी हाथियों की मौत ने वन अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार धरमजयगढ के गेरसा में करंट से लगने से हाथी की मौत हाे गई है। गेरसा के जंगलों में आज सुबह एक नर हाथी गांव की सीमा में घुस आया था। जहां खेत में सबमर्सिबल पंप के कनेक्शन तार में उलझकर वह करंट के संपर्क में आ गया। बारिश होने की वजह से खेत में पानी भरा था। जिसके कारण करंट हाथी के शरीर में तेजी से फैल गया और उसे वहां से भागने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़े – इससे पहले कीचड़ में फंसकर हुई चौथे हाथी की मौत
डीएफओ प्रियंका पांडेय ने बताया कि तार की उंचाई 5 से 6 फिट ही थी। इसलिए हाथी की मौत के बाद पीओआर भी दर्ज किया जा रहा है। विभाग ने खेत के मालिक ग्रामीण भागीलाल राठिया और लाल सिंह पर वन अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। अभी घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। फिलहाल मृत हाथी के लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।