आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। तदानुसार27 जनवरी 2022। पंचांग के अनुसार चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेगा। आज विशाखा नक्षत्र है। आज का दिन आपके लिए शिक्षा, नौकरी, करियर, व्यापार और स्वास्थ्य आदि के लिए कैसा रहेगा देखिए 27 जनवरी का राशिफल।
मेष राशि
मानसिक तनाव दूर करने का प्रयास करें। यदि किसी की कही कोई बात चुभ जाए तो उसमें फिर से शुरू करने से अच्छा उससे ध्यान हटा लें। ज्यादा काम की वजह से ऑफिस में देर तक रुकना पड़ सकता है। अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कोताही न बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।
वृष राशि
मानसिक शांति बनाए रखें। प्राणायाम और ध्यान करने की जरूरत है। ऑफिस में काम को रिचेक करते चलें। व्यापारी कानूनी मामलों से दूर रहने का प्रयास करें। खानपान को लेकर सतर्क रहें। परिवार के लिए दिन सामान्य रहेगा। समय निकालकर माता-पिता के साथ बैठकर बातचीत जरूर करें।
मिथुन राशि
नए विचारों पर काम करने पर विश्वास रखना होगा। मन में आए प्लान का काम में अप्लाई करना अच्छे फल प्राप्ति में मदद करेगा। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ सौम्य व्यवहार रखें, इसमें सभी का सपोर्ट मिलेगा और छवि भी अच्छी बनी रहेगी। व्यापार के नजरिए से दिन फायदेमंद रहेगा, ठंड से बच कर रहने की जरुरत है। बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियां परेशानी का कारण बन सकती हैं। परिवार के साथ पारदर्शिता रखें। मन की बातों को परिवार के साथ शेयर कर लें। सही राय और सपोर्ट मिलेगा।
कर्क राशि
खरीदारी करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। बॉस आपके कामों की समीक्षा ले सकते हैं। टैक्स या लोन संबंधित कागजात पूरे रखें। ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वाले कानूनी दांवपेच से बचकर रहें। सेहत में बदलाव हो सकता है, अत: सावधान रहें।
सिंह राशि
धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति अपने भीतर बढ़ानी होगी। मन में अशांति लग रही हो तो थोड़ी देर भगवान की शरण में जाएं। जरूरी कागजात खोने या चोरी होने की आशंका है।सतर्क रहें। सरकारी पूछताछ हो सकती है, इसलिए गंभीर मामलों में अलर्ट रहें। खानपान में सुधार करें नहीं तो सेहत को नुकसान हो सकता है।
कन्या राशि
लक्ष्य को पाने की लगातार कोशिश करते रहें। लक्ष्य पर अपनी नजर गड़ाए रखने से सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसको पूरा करने के लिए सहयोगियों का पूरा साथ भी मिलेगा। विद्यार्थी समय खराब न करें। शुगर के रोगी अपना ख्याल रखें, मीठे का सेवन कम से कम करें और दवाइयों की नियमितता को बनाए रखें।
Shattila Ekadashi 2022: सुख और समृद्धि पाने के लिए षटतिला एकादशी को जरूर करें विष्णु कवच का पाठ
तुला राशि
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। ज्यादा भावुक स्वभाव आपको परेशानी में डाल सकता है। ऑफिस में कही गई बातों को लेकर कार्यवाही हो सकती है। ऐसे में मानसिक चिंता बढ़ सकती है। फर्नीचर के कारोबार में घाटा हो सकता है। तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। पड़ोसियों से तालमेल बनाकर चलें, उनसे अच्छा व्यवहार बनाए रखना अच्छे फल देने वाला है। हो सके तो संतान के लिए थोड़ा समय निकालें और उनकी बातों को सुने।
वृश्चिक राशि
आजीविका के क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे। लक्ष्य को साधकर आगे बढ़ना ही समझदारी है। बचे हुए काम बिल्कुल भी न छोड़े अन्यथा बाद में वर्कलोड के कारण तनाव हो सकता है। हार्डवेयर से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलता दिख रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें, भरपूर नींद ले और आराम करें। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
धनु राशि
बीती बातों के बारे में चिंतन करने से अच्छा भविष्य के बारे में सोचें। ऑफिस के नियमों का उल्लंघन करने से बचें। ऑफिशियल टीम सपोर्ट करती नजर आ रही है। व्यापारी वर्ग को ग्राहकों की मांग को पूरा करना होगा। परिवार के साथ दिन शांतिपूर्ण समय बिताएं, सभी के मुख में मुस्कुराहट देखकर मन को सुकून मिलेगा।
मकर राशि
मन पसंदीदा काम में रुचि लेनी चाहिए। करियर संबंधित कुछ परेशानी रहेगी, वर्क लोड के कारण व्यस्तता बढ़ेगी और घर में लौटने में भी देरी हो सकती है। सहकर्मी छुट्टी पर जा सकते हैं जिसके कारण सारा काम आपके ऊपर ही आ जाएगा। मेडिकल कारोबारियों को फायदा होगा। बिमारियों से बचकर रहें, सतर्कता और सावधानी बरतें।
कुंभ राशि
कही हुई बातों को लेकर मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आंख मूंदकर विश्वास करना ठीक नहीं। अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का सदुपयोग करें। ऑफिस में योग्यता के बल पर काम करें जिसके परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगे। इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ने की आशंका है, इनसे सावधान रहना होगा। कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो उस पर परिवार के साथ विचार-विमर्श करें, अपनों से सहयोग मिलेगा।
मीन राशि
मानसिक तनाव घर कर सकता है। बॉस से कम्युनिकेशन गैप न रखें। किसी भी काम को करने के लिए उनसे बातचीत बनाए रखने में ही भलाई है। लोन या कर्जा लिया हुआ है तो उसको चुकाने का की कोशिश करें। त्वचा रोग से चिंतित रहे सकते हैं। घर में कोई वाद-विवाद की स्थिति बनती है तो उस पर अधिक प्रतिक्रिया देने सा बचें।