दुर्ग(Durg ) जिले के नेवई थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र जवाहर उद्यान के पास 25 जनवरी की दोपहर मिले बुजुर्ग के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान शंकर सिंह (83) के रूप में हुई है। वह मरोदा(maroda ) टंकी स्कूल पारा पीपल पेड़ के पास रहता था। शंकर सिंह रिटायर्ड BSP (Bhilai Steel Plant )) कर्मी थे। जब वह सुबह से शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने उन्हें शव दिखाया, जिससे उन्होंने उसकी पहचान शंकर सिंह के रूप में की।
CG CRIME NEWS : हत्या कर लाश को मिट्टी में छिपा दिया, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक नेवई इलाके के जवाहर उद्यान के पास जंगली क्षेत्र है। यहां बीएसपी समेत आस-पास के इलाके का कचरा डंप किया जाता है। बुजुर्ग सुबह ही इस इलाके में लकड़ी लेने पहुंचा था। जहां किसी अज्ञात शख्स ने उसे मार दिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला है। शंकर सिंह का एक बेटा ओंकार और एक बेटी है।
सिर के पीछे और कई हिस्सों में चोट के निशान
बुजुर्ग शंकर सिंह के सिर के पीछे और अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस इसे हत्या का केस मान रही है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम(post mortem)के लिए रखवा दिया था। इसके बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक हत्या करने वाले आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हत्या के मामले
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(National Crime Record ) द्वारा जारी 2020 की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रति एक लाख(1 lakh ) की आबादी में छत्तीसगढ़ में जहां हत्या के मामले 3.3 फीसदी है, वहीं बिहार(Bihar ) में यह 2.6 फीसदी है।