रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज (Chhattisgarh Pradesh Dhobi Samaj) ने मुख्यालय नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने गौठान (गोधन न्याय योजना) से समाज के बेरोजगारों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी और इस महत्वकांक्षी योजना (godhan nyay yojana) में सरकार को सहयोग देकर समाज के बेरोजगार नवयुवकों और ग्रहणी महिलाओं को लाभ दिलवाने का संकल्प लेने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने समर्थन कर हर स्तर पर सहयोग देने का संकल्प लिया।
इस दौरान समाज की बेटी-बहू और पुरुष पदाधिकारियों ने विभिन्न खेलकूद का प्रदर्शन किया। इसमें खो-खो, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, फुगड़ी, लंगरची जैसे छत्तीसगढ़िया परंपरागत खेल शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर ने योजना (गोधन न्याय योजना) की शुरुआत अपने वार्ड बोरियाखुर्द से करने के लिए सरकार और समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में हम लोग कपड़े धुलाई के कार्य में आने वाले सभी सामग्री का निर्माण खुद करेंगे।
पदाधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रथम जिला अध्यक्ष जनाराम निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, संतराम कन्नौजे, महामंत्री हेमंत निर्मलकर, युवा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अंबे बाघमार, नगर अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, प्रदेश संगठन मंत्री धरमु बुंदेल, प्रवक्ता भोजराम निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर, बादल निर्मलकर, महिला विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विमलेश निर्मलकर, युवा पदाधिकारी सुनील निर्मलकर, भूपेंद्र निर्मलकर, पुष्पेंद्र बरेठ, अभय निर्मलकर, नेतराम निर्मलकर, रवि निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।