भारत में धमाका मचाने पेस प्रो नाम की स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। पेबल एक देसी भारतीय ऑडियो, स्मार्ट वियरेबल्स और एक्सेसरीज ब्रांड है। इसमें 1.7-इंच का घुमावदार HD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन आपके हेल्थ (health and fitness )और फिटनेस के स्तर की निगरानी के लिए सेंसर से लैस है।
कितनी होगी कीमत (price )
पेबल को अमेजन पर 2,999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी के साथ चार कलर ऑप्शन गोल्डन ब्लैक, आइवरी, जेट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू में मिलती है।
पेबल पेस प्रो के स्पेसिफिकेशंस(specification ) की
1 -पेबल पेस प्रो में 1.7-इंच घुमावदार एचडी डिस्प्ले ,इसमें SpO2, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर लेवर की निगरानी के लिए सेंसर हैं।
2 -इसमें आठ प्राइमरी स्पोर्ट मोड(primary support mode ) और सटीक सेंसर के साथ दिन भर में खर्च हुई कैलोरी को ट्रैक करता है।
3 -हाइड्रेशन अलर्ट, स्लीप रिकॉर्ड, कॉल रिजेक्ट, फीमेल हेल्थ रिजल्ट और म्यूट फीचर्स शामिल हैं।
4 -इसमें 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ बैकअप मिलता है। पेस प्रो को किफायती कीमत पर प्रीमियम लुक देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अलॉय बॉडी से लैस है और इसका वजन 46 ग्राम है।
5 -इसके अलावा, स्मार्टवॉच आपके पहनावे और मूड के साथ मेल खाने के लिए 100 से ज्यादा वॉच फेस और स्वैपेबल स्ट्रैप मिलती है।
हेल्थ और फिटनेस के लिए बेहतर विकल्प
अगर आप अपने हेल्थ और फिटनेस को लेकर चिंतित रहते है और आप चाहते है की आप इसे खरीद सकते है इस स्मार्टवॉच में कालिंग से लेकर फीमेल हेल्थ रिजल्ट और म्यूट फीचर्स शामिल हैं।