घड़ी हम सब के घरों में होती है लेकिन घर में किस दिशा(disha ) लगाना है ये शायद हमें नहीं पता हो। हर एक इंसान में वक़्त की कीमत होती है और इसी वजह से हम अपने घरों या दफ्तरों में घडी का इस्तेमाल करते है। समय का ख्याल रखकर ही किसी काम को पूरा करने हर किसी की ज़रूरत है। घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा और वास्तु के नियमों(rules ) के विषय में जानना बेहद ज़रूरी है। घड़ी कहा और किस दिशा(disha ) में लगाना शुभ माना जाता है।
यदि परेशान है घर के वास्तु दोष से… तो अपनाए फिटकरी, जानें कैसे है फादेमंद…
घड़ी लगाते वक्त इन दिशाओं(Disha ) का रखे ध्यान
1 -वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी, उत्तर पूरब दिशा की दीवार पर लगाना शुभ है।
2 – पूरब और उत्तर दिशा में सकारात्मक(positive ) उर्जा का भरपूर संचार होता है।
3 -पूरब दिशा में घड़ लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
4 – घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगाना चाहिए, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है।
6 -इसलिए दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी कभी नहीं लगाना चाहिए।
खराब या रुकी हुई घड़ी न लगाए
अगर घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो उसे तुरंत उतार दें, क्योंकि घड़ी के नीचे से जो भी गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. इसके अलावा खराब या रुकी हुई घड़ी की सूईयां नकारात्मक उर्जा का संकेत देती हैं.
इस रंग की घड़ी लगाना शुभ
वहीं घर या दफ्तर में लाल, काले या नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, जबकि पीले, हरे या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाना शुभ होता है.ण्डुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है।