छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर एक गांव में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति शादी समारोह में शामिल हो गया। उसके बाद कार्यक्रम में शामिल 86 लोगों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित व्यक्ति ने 14 जून को अपने परिचित की इस शादी में रसोइयों का सहयोग भी किया था।
उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति तीन-चार दिन पहले हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ामलहरा तहसील अंतर्गत मदनीबार गांव आया था। उसी दिन उसका नमूना लिया गया था और उसे घर पर ही पृथकवास में रहने के लिए कहा गया था।
चंद्र ने बताया कि 14 जून को उसके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर जब प्रशासन का अमला उसके गांव पहुंचा तो वह घर से नदारद मिला। उन्होंने कहा कि जब उसकी खोज की गई तो पता चला कि वह पास के ही बंधा चदौंली गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया है।
इसके बाद प्रशासनिक अमला तुरंत उस गांव में पहुंचा और देखा कि वह अपने एक परिचित की शादी में गया है। चंद्र ने बताया कि उसे 14 जून की रात को ही छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि शादी का कार्यक्रम चल रहा था, इसलिए शादी नहीं रुकवाई गई। बल्कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी पूरी करवाई गई। उसके बाद दोनों पक्षों के 86 लोगों को ढूंढकर संस्थागत पृथकवास केंद्र में पंचायत में रखा गया है।