दुर्ग जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार वालो को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक धमधा नाका के समीप ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो है। पुलिस ने महिला की पहचान मालती बेसरा निवासी कैलाश नगर के रुप में किया है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि घटना में ट्रक महिला के शरीर के बीचों बीच चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. खबर लगते ही कोतवाली पुलिस, मोहन नगर पुलिस और ट्रैफिक का अमला घटनास्थल पहुंच गया। महिला आसपास के घरों काम किया करती थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है वही एक दिन पहले ही भिलाई के कोसानाला में भी ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई थी।
CG सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इन वजह से हो रहे हादसे
ज्यादातर सड़क हादसे खराब सड़कें होना, गलत पार्किंग, ओव्हर लोड़िंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, नशे में वाहन चलाना, लापरवाही से गाड़ी चलाना, हिट एंड रन, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, के कारण हुए हैं।