स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक 31 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश में आज 102 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 1784 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 934 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं प्रदेश में अब तक 9 लोगों की मौत भी हुई है।
राजधानी में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किये गए हैं। विभिन्न थानों में पदस्थ दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह आदेश एसएसपी आरिफ शेख ने जारी किया है।
प्रदेश में समन्वय समिति की बैठक के बाद अब निगम मंडलों में किसकी नियुक्ति होगी, इस बात को लेकर कयास लगने का दौर शुरू हो गया है। राज्य मंत्री का दर्जा पाने के लिए बड़ी तादाद में कांग्रेसी बेताब हैं और अपनी जोर आजमाईश में भी लग गए हैं। सूत्रों की मानें तो नाम तय हो चुके हैं, लेकिन ताले के भीतर कैद है, जिसका परिणाम 10 दिनों के भीतर आने की संभावना है।
4 ग्रैंड फ़ॉलोअप : दिल्ली की तर्ज पर बनेगा रायपुर में स्कूल, विधायक और मेयर ने लिया जायज़ा
दिल्ली में चल रहे सरकारी स्कूल जो कि प्राइवेट स्कूलों से भी ज़्यादा सुविधा देते है. जो की बड़े मैदान, अच्छी बिल्डिंग, और सर्वसुविधायुक्त होते है . उसी तर्ज़ पर राजधानी में रायपुर नगर निगम द्वारा स्कूल खोले जाने के लिए आज महापौर एजाज़ ढेबर , रायपुर ग्रामीण के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, नगर निगम आयुक्त सौरभ सिंह की उपस्थिति में भवानी नगर लभांडी, जी ई रोड अग्रसेन धाम, सुनीता पार्क के पास जी ई रोड एवं अमलिडिह का निरीक्षण किया गया ।
5 बलौदाबाजार : दिव्यांग नाबालिक से दुष्कर्म, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले में एक पोलियो ग्रस्त नाबालिक से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
6 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली ओबीसी विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक
डियन नेशनल कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने देशभर के राज्यों में ओबीसी विभाग के सभी अध्यक्षों और समन्वयकों से वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए क्या-क्या तैयारियां की गई है और अभी तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री साहू ने कांन्फ्रेंसिंग में आने वाले 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों के बाबत चर्चा की।
देश में बढ़े कोरोना संकट के बीच आज से दो दिनों की केंद्र और राज्यों की अहम बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़, पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई किसी की भी मौत असहज करने वाली है।
8 BREAKING : फिर जारी हुआ रेड-आरेंज-ग्रीन जोन… अब जानिए आप किस जोन में
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के एक लाख 7 हजार से अधिक श्रमिक अब तक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट चुके हैं।
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। इनमें सेना के एक अफसर भी शामिल हैं। चीन के भी तीन सैनिक मारे गए हैं। यह घटना सोमवार रात को हुई है। दोनों ओर से पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है। 1975 के बाद यह पहली बार है जब भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक की शहादत हुई हो।