नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में ये तय किया जाएगा कि प्रत्यक्ष (फिजिकल) रैली और रोड शो पर प्रतिबंध (ban on rally and road shows) जारी रखा जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नई राहत दे सकता है।
Punjab Assembly elections postponed: पंजाब विधानसभा चुनाव टला, अब 14 की जगह 20 फरवरी को होगी वोटिंग
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले (omicron cases increasing in the india) को देखते हुए चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान, प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था। 22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान इस अवधि को बढ़ाते हुए आयोग ने 31 जनवरी कर दिया था।
UP Assembly Election 2022: यूपी के रण में भूपेश, कहा- मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा
जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां आयोग ने अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी। साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में भी छूट दी थी। आयोग नियमित तौर पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है। साथ ही ये सुनिश्चित कर रहा है कि वायरस का प्रसार भी न हो और राजनीतिक दलों को प्रतिबंधित प्रारूप में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार का मौका भी दिया जा सके। फिलहाल इन सभी के लिए आज बैठक बुलाई गई है।