पत्रकारिता(journalism) में क्षेत्र में करियर बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका प्रसार भारती द्वारा न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।
जारी नोटिफिकेश ( notification)के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिन के अंदर दी गई है अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://applications.prasarbharati.org/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बिना परीक्षा दिए पाना है नौकरी, तो जल्द करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती ( post)
बता दे कि अधिसूचना के अनुसार न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर (News Reader & Translator) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 है. इस भर्ती अभियान के तहत न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर (एनआरटी)-उर्दू के 5 पदों को भरा जाना है.
Age limit ( उम्र सीमा)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी (Applicant) की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से 50 हजार के बीच वेतन मिलेगा।
कितना होगा वेतन माह ( salary)
चयनित उम्मीदवार को 40,से 50,000 तक वेतन माह दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता( Qualification)
अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अंग्रेजी / उर्दू / हिंदी पत्रकारिता / जन संचार में पीजी / पीजी डिप्लोमा या उर्दू में स्नातकोत्तर होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी समाचार संगठन (प्रिंट / टीवी / डिजिटल प्लेटफॉर्म / रेडियो) में 3 से अधिक साल का अनुभव होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन ( how to apply)
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org/ पर प्रसार भारती वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
आवेदन करने में किसी भी समस्या के मामले में, स्क्रीनशॉट के साथ [email protected] पर ईमेल किया जा सकता है.