NHPC(National Hydroelectric Power Corporation) ने जूनियर इंजीनियर(junior engineer ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई (apply ) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी।
जरुरी तारीख़े (important dates )
आवेदन शुरू होने की तारीख(starting date ) : 31 जनवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख(last date ) : 21 फरवरी 2022
इन पदों पर होनी है भर्ती (Recruitment is to be done on these posts)
जूनियर इंजीनियर (civil ) 68
जूनियर इंजीनियर (electrical ) 34
जूनियर इंजीनियर (mechanical ) 31
कुल पदों की संख्या(total post ) 133
योग्यता(Qualification )
जूनियर इंजीनियर (civil ) – मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E होना चाहिए।
electrical ) – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (mechanical) – मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E होना चाहिए।
आयु सीमा(age limit )
कम से कम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
कितना होगा आवेदन शुल्क (application fees )
सामान्य, ईडब्ल्यूएस(ews ) और ओबीसी(obc )(एनसीएल) श्रेणी – 295रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी(st ,sc ,pws ) – कोई शुल्क नहीं
कितना होगा वेतन माह (salary )
चयनित उम्मीदवारों को रु. 29,600 – 1,19,500 (आईडीए) सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (selection process )
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर(computer )आधारित ऑनलाइन टेस्ट(online test ) के आधार पर किया जाएगा
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
NHPC में नौकरी करने के लिए इच्छुक है ऐसे उम्मीदवार NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।