भले ही आज के वक़्त में इंटरनेट(internet ) और सोशल मीडिया(social media ) ने हमारे जीवन को सरल बनाया हो लेकिन आज भी सोशल मीडिया की वजह से कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है जैसे की ठगी और हर दिन लोगों की बहुत सारी प्राइवेट इनफॉर्मेशन और पैसे चोरी हो रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे जिसमे एक लड़की ने लड़कों को चुना लगाकर फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली(new delhi ) की एक 29-वर्षीय महिला को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि ये अपने नाम बदल-बदलकर लड़कों को ऑनलाइन फंसाती थी और फिर उनके पैसे चोरी करके गायब हो जाती थी। दिल्ली(delhi ) के तिलक नर्ग के कृष्णा पूरी इलाके से इस महिला को अरेस्ट किया गया है।
जिला न्यायालय रायपुर में ठगी, OTP शेयर करते ही अभिलेखापाल के अकाउंट से 2 लाख पार
ये है पूरी कहानी
धरम राज का कहना है कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट(friend request ) भेजकर दोस्ती करने के बाद इस लड़की ने यूके से भारत आने का प्लान बना रही है. तभी एक दिन एक अनजान नंबर से किसी लड़की का फोन आया जिसने ‘अमारा’ की कस्टम ऑफिसर(custom officer ) बनकर फोन किया और राज ने अकाउंट नंबर में 34 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए इसके बाद फिर ‘अमारा’ ने उसे फेसबुक(facebook ) और वॉट्सएप(whatsapp ) से ब्लॉक कर दिया।
लड़की ने किया खुलासा
गिरफ्तार होने के बाद इस लड़की ने पुलिस को बताया कि ये आइडिया लड़की को उसके अफ्रीकी(africa ) पड़ोसियों से आया जो इसी तरह लोगों को ठगा करते थे। यूके के सिम कार्ड्स खरीद लिए और अमारा गुजराल, लक्षिखा चौधरी, अवनी चोपड़ा, जैसे कई नामों से फेक फेसबुक प्रोफाइल्स(facebook profiles ) भी बना लीं।