दूसरे कंपनी के मोबाइल को धूल चटाने सबसे तेज और सबसे स्लिम 5जी स्मार्टफोन vivo T1 5G की लॉन्चिंग भारत में 9 फरवरी को होगी। जानकारी के मुताबिक vivo T1 5G के साथ मल्टी डाइमेंशनल परफॉर्मेंस(Performance ) और ट्रेंडी डिजाइन(trendy design ) मिलेगी।
अगर बात फोन के फीचर्स की करें तो फिलहाल कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर कहा है कि अगले कुछ दिनों में सोशल मीडिया हैंडल के जरिए vivo T1 5G के फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। कंपनी के अन्य फोन की तरह vivo T1 5G भी मेक इन इंडिया(Make in India ) होगी।
नई सीरीज(new series ) भी यूजर्स की जरूरत को ध्यान रखते हुए
वही वीवो इंडिया(Vivo India ) के ब्रांड स्ट्रेटजी योगेंद्र श्रीरामुला ने कहा, ‘वीवो ब्रांड के तौर पर हमारा पूरा ध्यान यूजर की जरूरत पर रहता है। नई सीरीज भी यूजर्स की जरूरत, स्टाइल के लिहाज से लॉन्च की जा रही है। फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी को लेकर हमें बेहद खुशी है।’
Vivo Y75 5G को भारत में लॉन्च कर दी गई है।
Vivo Y75 5G भारत में लॉन्च
बता दें कि पिछले सप्ताह ही वीवो ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन(smartphone ) Vivo Y75 5G को भारत में लॉन्च किया है। Vivo Y75 5G के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्लैट डिजाइन दी गई है। Vivo Y75 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y75 5G की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। फोन को एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।