मुम्बई। आज बुधवार यानी 17 जून 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 122.76 अंक की गिरावट के साथ 33482.46 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 36.30 अंक की गिरावट के साथ 9877.70 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 680 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 338 शेयर तेजी के साथ और 296 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 46 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
विप्रो का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 214.40 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 362.50 रुपये के स्तर पर खुला।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 3,368.60 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 132.10 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 640.80 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 210.50 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 472.15 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 186.75 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 337.05 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 498.80 रुपये के स्तर पर खुला।