नई दिल्ली। आज से लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा (discussion on vote of thanks) होगी। खास बात ये है कि प्रस्ताव पेश करने और इसके पक्ष में भाजपा की तरफ से चर्चा की शुरूआत करने के लिए वक्ताओं का चयन करते समय, पार्टी और सरकार के रणनीतिकारों ने चुनावी राज्यों का खास ख्याल रखा है।
राज्यसभा में भी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा (discussion on vote of thanks) के लिए पार्टी की तरफ से सबसे पहले बोलने की जिम्मेदारी भाजपा ने उत्तर प्रदेश से आने वाले सांसद को दी गई है। राज्यसभा में भाजपा की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने वाली पहली वक्ता गीता शाक्य उर्फ चंद्रप्रभा होंगी। बता दें कि गीता शाक्य समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले इटावा से आती हैं।
कांग्रेस की ओर से लोकसभा की कमान राहुल को
राज्यसभा में भाजपा की तरफ से, प्रस्ताव के पक्ष में बोलने वाले दूसरे वक्ता दूसरे चुनावी राज्य पंजाब से हैं। गीता शाक्य के बाद बोलने वाले राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक हैं। वे पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही राज्य के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वहीं कांग्रेस भी इस मौके को जाया नहीं करना चाहती है। ऐसे में लोकसभा में सरकार को इस मसले पर घेरने का जिम्मा कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरआत, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सराहा
लोकसभा में ये हैं बीजेपी के प्रवक्ता
लोकसभा में भाजपा की तरफ से बोलने वाले पहले वक्ता उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी होंगे। प्रस्ताव के समर्थन में भाजपा की तरफ से बोलने वाले दूसरे वक्ता भी यूपी से ही होंगे। भाजपा ने हरीश द्विवेदी के बाद पार्टी की तरफ से प्रस्ताव के समर्थन में बोलने की जिम्मेदारी यूपी के बांसगांव से लोकसभा सांसद कमलेश पासवान को सौंपा है। दोनों ही सांसद पूर्वांचल से आते हैं।
7 और 8 को पीएम दे सकते हैं जवाब
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 फरवरी को लोकसभा और 8 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग समय पर होगी।
लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से
आज से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। जानकरी के अनुसार, भाजपा की तरफ से लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने वाले शुरूआती दोनों यानी पहले और दूसरे वक्ता सबसे महत्वपूर्ण चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से होंगे। बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होनी है।