रायपुर। राजधानी का शंकर नगर इलाका भी अब संदेह के दायरे में आ गया है। राजधानी में कल सिविल लाइन इलाके से मिले कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जांच अब निहायत जरूरी हो गई है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि भोपाल से लौटा उस व्यापारी का बेटा बीते 1 सप्ताह से कपड़ा व्यापारी के साथ ही रह रहा था।
पिता की रिपोर्ट आने से ठीक पहले ही उसका बेटा अपने शंकर नगर स्थित निवास में चला गया है। सवाल यह उठता है कि बेटा भी कहीं पिता की वजह से संक्रमित ना हो गया हो, इस लिहाज से यह जरूरी हो गया है कि व्यापारी का बेटा जिस इलाके में रहता है उस पूरे इलाके को सील कर दिया जाए अन्यथा या दूसरों के लिए बड़ी दिक्कत का विषय बन जाएगा।