Promise Day 2022:फरवरी (February)को प्यार का महीना कहा जाता और फरवरी कि शुरुआत हो चुकी है और 4 दिन बाद वैलेंटाइन वीक (valentines week)भी शुरू हो जायेंगे।और ये प्यार करने वालों के लिए बहुत खास है। और प्यार के महीने की शुरुआत हो गई है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह शुरु हो जाता है। सात दिनों के इस प्यार भरे पर्व में हर दिन की अलग खासियत होती है। वैलेंटाइन डे वीक कि कड़ी में पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे होता है। प्रॉमिस डे को प्यार करने वाले एक दूसरे से वादे करते हैं। कपल अपने पार्टनर से प्यार की कसमें खाते हैं। ये वादे प्यार को न केवल मजबूत करते हैं बल्कि आपके पार्टनर को महसूस कराते हैं कि आप उनके साथ अपना भविष्य भी जीना चाहते हैं। आप रिलेशनशिप में हों या अपने क्रश व पार्टनर के साथ पहला वैलेंटाइन मना रहे हों, इस वैलेंटाइन (valentines week) कुछ खास वादे कर अपने रिश्ते को अधिक मजबूत बना सकते हैं। तो आज हम जानते हैं कुछ खास वादों के बारे में जो इस वैलेंटाइन डे आपके पार भरे रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।
आप पहला वादा ये करें
सबसे पहले आप अपने पार्टनर से ये वादा कर सकते हैं कि वह जैसे हैं, वैसे ही आपको पसंद हैं। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि इस रिश्ते के लिए या आपकी पसंद के लिए वह अपने आप को बदलें। रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर अपने प्यार की पसंद न पसंद के मुताबिक जीने लगता है और अपने आप को उसके मुताबिक ढालने की कोशिश करता है। इसके लिए वह अपने आप में बदलाव लाने लगते हैं। आप उन्हें वादा करें कि आप उनको कभी भी बदलेंगे नहीं। आप जैसे हो, वैसे ही रहना, ये वादा उनसे करें।और अपने रिश्ते को बनाओ मजबूत।
दूसरा वादा ये कर सकते हैं
एक रिलेशनशिप में आपका पार्टनर ये चाहता है कि आप उनकी परवाह करें, उनका ख्याल रखें। इसे ही वादा बना लें। इस प्राॅमिस डे पर पार्टनर से वादा करें कि उनका हमेशा ख्याल रखेंगे। उनकी बातों की परवाह करेंगे। उनकी बातों को अहमियत देंगे। उनसे वादा करें कि अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ कहना चाहते हैं तो आप हमेशा उनकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे और समझेंगे।
read more : Valentine Day special : अगर चाहती हैं की आपके पार्टनर की नजरें आप से हटे नहीं तो करें ये काम
तीसरा वादा ऐसा करें
आप अपने पार्टनर से वादा कर सकते हैं कि हमेशा आप दोनों एक टीम बनकर रहेंगे। पार्टनर को जब भी आपकी जरूरत होगी, मदद चाहिए होगी, आप हमेशा साथ देंगे। वादा करें कि आप हमेशा उनका साथ देंगे। उनसे ये भी वादा करें कि पार्टनर के लिए आपके पास हमेशा समय रहेगा। उन्हें आप अकेलापन महसूस नहीं होने देंगे।
चौथा वादा
पार्टनर को वादा करें कि वह अपने जीवन को खुल कर जिए, आप इसमें उनका साथ देंगे। अगर आपके पार्टनर का कोई सपना या लक्ष्य है तो उसे पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा करें। उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने में उनका साथ देने का वादा करें। इन सबसे आपके रिश्ते में मजबूती के साथ साथ प्यार भी बढ़ेगा।