भारतीय सेना(Indian army)के मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 45 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें, कुक, वॉशरमैन, सफाईवाला, नाई और लोअर डिवीजन क्लर्क के 11 पद शामिल हैं।
इसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 12 फरवरी तक भारतीय सेना की वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्ती ( post)
रसोइया – 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)
धोबी – 3 (यूआर-3)
सफाईवाला (एमटीएस)- 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)
नाई – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (मुख्यालय) – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (एमआईआर) – 4 (यूआर -3, ओबीसी -1)
योग्यता( qualification)
- रसोइया – उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होने के साथ इंडियन कूकिंग का नॉलेज होना चाहिए।
- धोबी – कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सफाईवाला (एमटीएस) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- नाई – 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- एलडीसी – 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (selection process)
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
बिना परीक्षा दिए पाना है नौकरी, तो जल्द करें आवेदन
उम्र सीमा(age limit)
अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि ओबीसी के लिए 18 से 28 साल और एससी-एसटी के लिए 18 से 30 साल निर्धारित की गई है।
कितना होगा वेतन माह ( सैलरी)
अभ्यर्थी को चयनित होने पर कुक और एलडीसी के पद पर 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का सैलरी दी जाएगी। जबकि अन्य पदों के लिए हर महीने 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीने का भुगतान किया जाएगा।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका ( golden chance for youth)
रक्षा मंत्रालय में नौकरी करने के लिए दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।