रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सासंद राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बस्तर डोम के अवलोकन के दौरान सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने धान से निर्मित राहुल गांधी का छायाचित्र उन्हें भेंट किया।
गौरतलब है कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी सद्भाव बढ़ाने और भारतीय संस्कृति की मूल भावना सर्वधर्म, श्रद्धा, समृद्धि के अनुरूप अनूठे सर्व समाज एकता परिसर की कल्पना की गई है। दंतेवाड़ा जिले के निवासी 12 अलग-अलग समाज के लोगों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु एक विशाल परिसर में भवन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया।
यह कार्य विभिन्न समाजों के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से एकजुट करेगा। जिला दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न समाजों के बीच सामाजिक सौहार्द, समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द, समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए यह सराहनीय पहल की गई है।
बाइक एम्बुलेंस का अवलोकन
प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान राहुल गांधी सभी डोम में घुमे। इस दौरान उन्होंने सघन बस्तर इलाकों में जहां एम्बुलेंस की पहुंच आसान नहीं है, ऐसे में बाइक एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है, उसका भी मॉडल लगाया गया है। राहुल गांधी ने इस बात को लेकर भी भूपेश सरकार की जमकर सराहना की।
मोटर बाइक एम्बुलेंस सेवा की जानकारी मा. @RahulGandhi जी ने प्राप्त की। जंगली इलाकों में यह बहुत उपयोगी साबित हुई है। #RahulWithNYAY pic.twitter.com/M4M6cxffXR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022