Job Alert :रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुसखबरी है . कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited) KRCL ने असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है. योग्य उम्मीदवार (Applicant) 7 फरवरी, 2022 को वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in-Interview) जाकर दे सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल (Total) 14 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही है. अभ्यर्थियों को एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेक्टर-40, सीवुड्स (वेस्ट), नवी मुंबई, 400706 पर रिपोर्ट (Report) करना होगा.
read more :जॉब अलर्ट : छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलों में 3692 पदों पर होगी भर्ती
इतने पदों पर निकली भर्ती
असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन): 4 पद.
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन): 10 पद.
योग्यता
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार जो दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा
सहायक परियोजना अभियंता (निर्माण) के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है और वरिष्ठ तकनीकी सहायक (निर्माण) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है.
भर्ती के अन्य विवरण
अधिसूचना के मुताबिक पोस्टिंग का स्थान नई दिल्ली, रायपुर, सूरत, अंबाला, नागपुर और किसी अन्य फेब्रिकेशन हब में होगा. उम्मीदवारों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जमा किए गए आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों का ही साक्षात्कार लिया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने खर्च पर, यदि आवश्यक हो, न्यूनतम 2 दिनों तक रहने के लिए तैयार होकर आना होगा.