रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग (chhattisgarh rajbhasha aayog) के पूर्व अध्यक्ष पं. दानेश्वर शर्मा का निधन (Daneshwar Sharma passes away) हो गया। उनका अंतिम संस्कार दुर्ग में आज सुबह 10 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम किया जाएगा।
पं. दानेश्वर शर्मा छत्तीसगढ़ी और हिन्दी के लोकप्रिय कवि थे। दानेश्वर शर्मा जी ने भिलाई में सामुदायिक विभाग का दायित्व संभालते हुए पांच दिवसीय (1976 ) लोककला महोत्सव (lok kala mahotsav) की शुरुआत की। दानेश्वर जी ने कोदुराम दलित जी के प्रेरणा से छत्तीसगढ़ी कविता लिखना शुरु किया। उनकी पहली छत्तीसगढ़ी रचना ‘बेटी के बिदा’ थी। पं. दानेश्वर शर्मा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।