ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। कुछ प्रोफेशन (Weird Professions) ऐसे होते हैं, जिनके बारे में सामान्य तौर पर सोचा भी नहीं जा सकता। एक ऐसा ही प्रोफेशनल है दुखी और हारे हुए लोगों को सांत्वना देना। क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) नाम की ब्रिटिश (Britain News) लड़की अपनी इसी नौकरी से हर साल लाखों रुपये (Woman Make money by hugging strangers) कमा रही है। क्रिस्टीना सिर्फ ऐसे लोगों को गले लगाकर सुलाती है और उन्हें हिम्मत देती है। इस काम के बदले लोग उसे हर घंटे के हिसाब से पैसे देकर जाते हैं।
अजनबियों से गले लग कर कमा रही लाखों
पूर्वी लंदन में रहने वालीं 30 साल की क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) अपनी पासटाइम नौकरी से अच्छे खासे पैसे कमा रही हैं। उनका काम ऐसे अजनबियों को गले लगाकर उनके साथ सोना होता है, जो दुखी और डिप्रेस्ड होते हैं। वे खुद को कडल थेरेपिस्ट कहलाना पसंद करती हैं।
एक सेशन का चार्ज करती है 17 हजार रूपये
क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) अपने एक सेशन के ज़रिये आराम से £170 यानि 17 हज़ार रुपये कमा लेती हैं। वे अपने ग्राहकों को भावनात्मक सपोर्ट देती हैं और उनके साथ 1 से 3 घंटे का वक्त बिताती हैं। इस दौरान वे उन्हें गले लगाकर मानसिक राहत देने की कोशिश करती हैं।
एक घंटे का चार्ज करती है 6 हजार
इस थेरेपी के तहत हाथ पकड़ना, बालों में हाथ फेरना और क्लाइंट को गले लगाना शामिल है। क्रिस्टीना अपने एक घंटे के सेशन के लिए साढ़े 6 हज़ार रुपये लेती हैं और अगर सेशन 3 घंटे का हो तो हर घंटे के लिए हिसाब से 25 फीसदी की छूट दी जाती है। वे इससे अधिक वक्त की थेरेपी नहीं देती हैं।
15 मिनट में बदलती है पोज़िशन
सेशन की शुरुआत दिमाग शांत कराने वाले म्यूज़िक से होती है। फिर क्रिस्टीना क्लाइंट के हाथ पकड़कर उनसे बातें करती हैं, उनके बालों को सहलाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं। वे डबलबेड पर उन्हें अलग-अलग तरह की पोज़िशन में गले लगाकर रखती हैं। क्रिस्टीना का कहना है कि हर 15 मिनट पर उन्हें ये पोज़िशन बदलनी होती है।
2019 से की थी शुरआत
क्रिस्टीना ने इस अजीबोगरीब प्रोफेशन की शुरुआत साल 2019 से की थी, जब वे अपनी ज़िंदगी में प्यार और लगाव की कमी महसूस कर रही थीं। चूंकि गले लगने से लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन रिलीज़ होता है, जो अकेलेपन और तनाव को दूर करता है। ऐसे में उनका ये प्रोफेशन लोगों को राहत देने के लिए काफी होता है।
30-40 साल के बीच के होते है क्लाइंट
खुद क्रिस्टीना के ब्वॉयफ्रेंड भी हैं, जो उनकी प्रोफेशनल ज़रूरतों को समझते हैं। क्रिस्टीना बताती हैं कि वे टॉकिंग थेरेपिस्ट नहीं है, ऐसे में वे लोगों की काउंसिलिंग नहीं करतीं। कडल थेरेपी एक नया कॉन्सेप्ट है, जिसके क्लाइंट 30-40 साल के बीच में होते हैं। रिलेशनशिप में रहने वाले और सिंगल, दोनों ही तरह के लोग क्रिस्टीना का क्लाइंट होते हैं।