दूसरी कंपनी को धूल चटाने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन(smartphone ) सीरीज आज लॉन्च कर दी है , Oppo Reno7 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे गए हैं, एक Oppo Reno7 5G और दूसरा, Oppo Reno7 Pro 5G । आइए जानते है स्मार्टफोन के कैमरे ,फीचर्स और कीमत की
Oppo Reno7 5G 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज(storage ) के साथ आया है और इसमें 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है जो 65W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट(charging support ) के साथ आती है।
Oppo Reno7 5G के कैमरे की (camera )
कैमरे की बात करें तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC पर काम करने वाला ओप्पो का यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी शूटर, 8MP का वाइड-ऐंगल शूटर और 2MP का मैक्रो-शूटर शामिल है।
बात अगर फीचर्स की (features )
इस स्मार्टफोन सीरीज का यह टॉप मॉडल, Oppo Reno7 Pro 5G 6.5-इंच के फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले, 1,080 x 2,400 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz तक के टच सैम्पलिंग रेट के साथ लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाले ओप्पो के इस फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिल हुआ है।
आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, स्टैन्डर्ड चार्टर्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बरोड़ा में 10 %का कैशबैक (cashback )
कितना है कीमत (price )
आपको बता दें कि Oppo Reno7 5G की कीमत 28,999 रुपये है और आप इसे 17 फरवरी से खरीद सकते हैं। Oppo Reno7 Pro 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।