रायगढ़। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला (sensational case) सामने आ रहा है। यहाँ एक महिला की उसके ही दो भतीजी ने मिलकर जान ले ही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र (Chakradhar Nagar Police Station Area) का है।
मिली जानकारी के अनुसार नटवरपुर ग्राम में एक महिला की हत्या हुई, जिसकी जानकारी चक्रधरनगर पुलिस को हुई। पुलिस ने 3 घंटे के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या करने वाले मृतक महिला की 2 नाबालिग भतीजी है, जिसमे से एक 17 साल की और एक 15 साल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाली दोनों किशोरी में छोटी लड़की ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि इनकी बुआ तुलसी भाठ पिता स्व. हरी प्रसाद भाठ उम्र 35 वर्ष निवासी निरंजनपुर-सपनई पंचायत नटवरपुर (मृतिका) अविवाहित थी, इन्ही के साथ इनके घर पर रहती थी जो इन्हें उसके मोबाइल पर पढ़ाई के लिए व दोस्तों से बात करने के लिए मना करती थी। बालिका ने बताया कि बीते रोज 03 फरवरी की सुबह बुआ तुलसी को बिना बताए उसका मोबाइल स्कूल लेकर गई थी। स्कूल से वापस आने के बाद बड़ी बहन को बताया कि बुआ मोबाइल ले जाने पर झगड़ा करेगी।
तब दोनों बहन आपस में बुआ की हत्या की योजना बनाएं, शाम करीब 4 बजे दोनों बहन जब नदी गए तो वहां दोनों रात में बुआ की हत्या करना सुनिश्चित किए रात करीब 9ः30 बजे जब छोटी लड़की मोबाइल लेकर पढ़ाई कर रही थी तब उसकी बुआ तुलसी भाठ मोबाइल मांगी तो अभी लिख रही हूं थोड़ी देर में दूंगी बोली, तब तुलसी भाठ उसे डांट लगाकर गाली गलौज कर दो थप्पड़ मारी जिसके बाद सभी सो गए।
रात करीब 12 बजे छोटी लड़की उठी और उसकी बुआ को हत्या करने के लिए मौका देख रही थी रात्रि करीब 1 बजे के बीच जब तुलसी भाठ गहरी नींद में सो रही थी तब छोटी लड़की उसकी बुआ पर टांगिया से सिर में मारी जिससे तुलसी भाठ को संभालने का मौका नहीं मिला और चिल्लाई तो बड़ी लड़की आ गई खौफनाक मंजर को देख बड़ी लड़की चिल्लाई तो उसे छोटी बोली कि दोनों का प्लान है क्यों चिल्ला रही हो। इतने में उसके माता-पिता क्या हो गया बोले तो दोनों कुछ नहीं बताएं।
सुबह जब मौके पर पुलिस पहुंची तब भी दोनों बहने घटना से इंकार कर रही थी। बंद मकान में घर के लोगों की संलिप्तता पर घरवालों से कड़ी पूछताछ की जा रही थी तभी पुलिस डॉग रूबी ने महत्वपूर्ण सुराग दिया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ करने पर दोनों बहनों ने अपराध करना स्वीकार किए हैं, दोनों बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर आज शाम किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।