हम सभी कोरोना महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहे है और इसकी अत्यधिक संक्रामक प्रवित्ति से भली भांति परिचित है। ऐसे में फेस मास्क का नियमित और उचित उपयोग वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावी और सफल उपायों में से एक है। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हमारे शहर/समुदाय को आवश्यक देखभाल और सेवाएं प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रही है जो महामारी के समय में नागरिकों के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक है। हम इस तथ्य को समझते हैं और इसकी सराहना करते हैं कि इन कर्तव्यों का निर्वहन करते समय, आपकी टीम और कर्मचारी स्वयं वायरस के उच्च जोखिम के संपर्क में हैं। इसलिए हेल्पेज इंडिया के द्वारा आपकी सुरक्षा के लिए जीवन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हेल्पेज इंडिया द्वारा सेवा भाव से 5000 – 5000 N95 मास्क का वितरण आज DSP लाईन ऑफिस सिविल लाइन रायपुर में एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में किया गया। ताकि पुलिस विभाग एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्वयं को इस महामारी में सुरक्षित रख सके।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से चन्र्दप्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक लाईन रायपुर , AIIMS रायपुर डॉ. नितिन बोरकर डीएमएस, डॉ. रमेश चंद्राकर डीएमएस, देवाशीष भद्रा स्टोर ऑफिसर, सौरभ दसमान मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर एवं हेल्पेज इंडिया से शुभांकर बिस्वास राज्य प्रभारी, किंगशुक साहा मैनेजर, अमित भौमिक हेल्पलाइन काउंसलर, संजू साहू एवं पुलिस और AIIMS के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।