बॉलीवुड(bollywood ) एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। आपको बता दे कि अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ और मां जया के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में हाथ आजमाया, हालांकि उन्हें उतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई । बिर्थड़े स्पेशल के ख़ास मौके पर हम आज एक्टर के जन्मदिन से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातों पर चर्चा करेंगे –
Read more : मनोरंजन :अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ हिंदी में इस दिन होगी रिलीज़
शायद ही आपको पता हो कि अभिषेक बच्चन(abhishek bachchan ) को जन्म के बाद बाबा बच्चन नाम दिया गया था। उनका बर्थ सर्टिफिकेट इसी नाम से है, हालांकि कम ही लोग उनका असली नाम जानते हैं।
सफल बिजनेसमैन (businessman )
एजेंट के काम में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। एक्टर के अलावा बिजनेसमैन भी हैं अभिषेक बच्चन दो सफल स्पोर्ट्स टीम प्रो कबड्डी टीम और जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं। इसके अलावा वह इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में चेन्नईयिन फैन क्लब के भी मालिक हैं।
करिश्मा कपूर से होने वाली थी शादी (marriage )
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 60वें जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan ) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की इंगेजमेंट हुई थी। इसके पीछे की वजह एक शर्त थी बच्चन परिवार अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अभिषेक बच्चन के नाम कर दे ताकि बेटी करिश्मा कपूर को भविष्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। कहते हैं कि बबिता की इस डिमांड को बच्चन परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया था जिसके चलते दोनों परिवारों में तनाव हो गया था।