क्या आप भी खुद का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है आगे हाँ तो आज के business idea में हम बात करेंगे dry flower यानी सूखे फूल की जिसकी भारत के साथ ही विदेशो में भी काफी डिमांड है (demand ) आज के वक़्त में यह व्यवसाय काफी बढ़ रहा है शुष्क फूल तकनीक (Dried Flower Technique) इतनी ज्यादा सरल है कि इसे कोई भी आसानी से सीखकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। जानते है कैसे
read more : Business Idea : सिर्फ 50 ,000 शुरू करें ये बिज़नेस, महीने में होगी लाखों की कमाई
कम लागत में अधिक मुनाफा (profit )
बढ़ती महंगाई के इस युग में घर बैठी महिलाओं के लिए यह तकनीक अतिरिक्त आय का स्त्रोत भी साबित हो सकती है. इस तकनीक से तैयार किए गए उत्पाद निर्यात के लिये उत्तम होते हैं तथा कम लागत में ज्यादा लाभ देते हैं।
सूखे फूलों से बने उत्पाद (Dried flower products)
विभिन्न रंगों के शुष्क पुष्प (Dried Flowers) से शुष्क ग्रीटिंग कार्ड, कवर, गुलदस्ता, फ्रेम, मोमबत्ती स्टैंड, वॉल पिक्चर, कलैंडर, वॉल हैंगिंग, पेपर वेट, सीनरी, कोस्टर, टेबल मैट, पेन स्टैंड, बुक मार्क आदि भी बनाए जा सकते हैं।
सूखे फूल ही क्यों (dry flower )
देशी व विदेशी बाजारों में शुष्क पुष्प (Dried Flowers) की अच्छी मांग है।
इसके तहत शुष्क तना, बीज, कलियां आदि भी आते हैं।
हर साल करीब 100 करोड़ रुपए मूल्य का शुष्क पुष्प का निर्यात किया जाता है।
इनका इस्तेमाल हाथों से बने कागज, लैंप शेड, मोमबत्ती स्टैंड, जूट के थैले, फोटो फ्रेम, बक्से, किताबें, दीवारों की सजावट, कार्ड और अन्य उपहार सामग्री के निर्माण में होता है।
इन फूलों की मांग अधिक
जैसे – सूखे गुलाब, सूखे कमल, कपास के फूल, लेवेंडर और डेज़ी आदि की मांग बाजारों में बहुत अधिक रहती है।